भोपाल, 18 मार्च (वार्ता) पिछले दो दिन से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर लगाए जा रहे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों और इस मामले में जांच एजेंसियों का दरवाजा खटखटाने के बीच मंत्री श्री राजपूत ने आज कहा कि श्री सिंघार ने उनके खिलाफ ‘सुपारी’ ले ली है और नेता प्रतिपक्ष का चाल-चरित्र राज्य में सब जानते हैं।
श्री राजपूत ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि नेता प्रतिपक्ष लगातार उन पर आरोप लगा रहे हैं। इसके चलते अब उन्होंने श्री सिंघार को इस मामले के लिए मानहानि का नोटिस दे दिया है। नेता प्रतिपक्ष का चाल चरित्र चेहरा सब जानते हैं। इसके पहले वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर भी आरोप लगा चुके हैं। वे खुद भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।
इसके साथ ही श्री राजपूत ने कहा कि श्री सिंघार ने उनके खिलाफ ‘सुपारी’ ले ली है। ऐसे में अब श्री सिंघार का कर्त्तव्य बन गया है कि वे उनके खिलाफ जांच एजेंसियों में जाएं।
इसी बीच आज इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) का दरवाजा खटखटाने के बाद श्री सिंघार ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार छोटी मछली पकड़ रही है। कई महीने से राज्य में परिवहन घोटाला चल रहा है। जिन्होंने करोड़ों कमाए हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रदेश में सरकार इस घोटाले काे दबाना चाह रही है।
उन्होंने कहा कि कल उन्होंने इस मामले में लोकायुक्त से जांच की मांग की थी, आज इसी कड़ी में ईओडब्ल्यू से कार्रवाई की मांग की है।
श्री सिंघार ने कहा कि अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले की शिकायत करेंगे। प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, फिर भी राज्य सरकार एक भ्रष्टाचारी मंत्री को क्यों बचा रही है।
