आईआईटी की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय छात्र की हार्ट अटैक से मौत

इंदौर:शहर में आईआईटी की तैयारी कर रहे एक 18 वर्षीय छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई. छात्र देर रात तक पढ़ाई कर रहा था, इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजन उसे तत्काल एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
भंवरकुआं थाना क्षेत्र के चितावद इलाके में रहने वाला 18 वर्षीय पीयूष पिता कमलेश, ग्वालियर-मुरैना क्षेत्र का मूल निवासी था और इंदौर में अपने भाई के साथ किराए के मकान में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था.

वह 11वीं का छात्र था और एक कोचिंग संस्थान में नियमित कक्षाएं लेता था. पीयूष के मौसेरे भाई धर्मेंद्र के अनुसार, पीयूष पढ़ाई में बेहद होनहार था. 10वीं कक्षा में उसने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे, शुक्रवार रात लगभग एक बजे तक वह पढ़ाई कर रहा था, लेकिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन उसे तुरंत एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर भंवरकुआं पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी स्थिति
एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंतोडिया ने बताया कि छात्र की मौत का कारण फिलहाल हार्ट अटैक माना जा रहा है, लेकिन स्थिति पूरी तरह से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी. शनिवार को पुलिस ने एमवाय अस्पताल में छात्र का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजन शव को लेकर रवाना हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पीयूष की असमय मौत से परिजन और आसपास के लोग बेहद दुखी हैं.

Next Post

मोनोपॉली खत्म करने के लिए लगे पुस्तक मेले में मोनोपॉली ही हावी रही

Sun Apr 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीहोर। जिस तरह औपचारिकतापूर्ण तरीके से तीन दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ हुआ था. उसी अंदाज में तीसरे दिन इसका समापन हो गया. यह बात दीगर रही कि इस मेले के आखिरी दिन तक निजी स्कूल संचालक […]

You May Like

मनोरंजन