भंवरकुआं थाना क्षेत्र के चितावद इलाके में रहने वाला 18 वर्षीय पीयूष पिता कमलेश, ग्वालियर-मुरैना क्षेत्र का मूल निवासी था और इंदौर में अपने भाई के साथ किराए के मकान में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था.
वह 11वीं का छात्र था और एक कोचिंग संस्थान में नियमित कक्षाएं लेता था. पीयूष के मौसेरे भाई धर्मेंद्र के अनुसार, पीयूष पढ़ाई में बेहद होनहार था. 10वीं कक्षा में उसने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे, शुक्रवार रात लगभग एक बजे तक वह पढ़ाई कर रहा था, लेकिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन उसे तुरंत एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर भंवरकुआं पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी स्थिति
एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंतोडिया ने बताया कि छात्र की मौत का कारण फिलहाल हार्ट अटैक माना जा रहा है, लेकिन स्थिति पूरी तरह से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी. शनिवार को पुलिस ने एमवाय अस्पताल में छात्र का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजन शव को लेकर रवाना हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पीयूष की असमय मौत से परिजन और आसपास के लोग बेहद दुखी हैं.