नशामुक्त समाज का होली मिलन मे संकल्प लेगी सकल ब्राह्मण महासमिति

ग्वालियर: सकल ब्राह्मण महासमिति के पदाधिकारियो की कोर कमेटी की बैठक गोपाल मंदिर फूलबाग पर संस्थापक डॉ जयवीर भारद्वाज की अध्यक्षता मे बैठक हुई ।
बैठक का संचालन संयुक्त अध्यक्ष श्रीमती सुधा दीक्षित ने किया ।कोर कमेटी में निर्णय लिया गया कि १८ मार्च को सायंकाल 4:30 बजे श्री गोपाल मंदिर ,फूल बाग , चिड़ियाघर के गेट के बगल से ब्राह्मण समाज का होली मिलन एवं सम्मान समारोह महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती बीना भारद्वाज की अध्यक्षता में होगा एवं मुख्य अतिथि भगवान श्री कृष्णा एवं राधा जी के स्वरूप को बनाया गया है।

सभी उपवर्गीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष एवं ब्राह्मण सभा मुरार के युवा अध्यक्ष डॉ श्याम पाठक सहित विशिष्ट अतिथि होंगे। होली मिलन एवं सम्मान समारोह में प्रवेश निशुल्क रहेगा।सर्व प्रथम महिला कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता होगी।तत्पश्चात श्रीमती शशि गोस्वामी के टीम के द्वारा भजनों एवं फाग गीतों का गायन होगा। तत्पश्चात 11 महिलाएं जिनमें श्रीमती निशा शुक्ला, श्रीमती सुधा दीक्षित, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, श्रीमती अनिता रिछारिया,श्रीमती संगीता शर्मा , नेहा कौल , श्रीमती अल्का मिश्रा ,श्रीमती अनीता शर्मा, श्रीमति संध्या तिवारी, श्रीमती मीनू द्विवेदी, श्रीमती किरण मिश्रा को सनातन मातृशक्ति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

राधा संग कृष्णा जी 2082 फूलों को लेकर सखियों के साथ फूलों की होली खेलेंगे।सकल ब्राह्मण महासमिति ग्वालियर द्वारा नव संवत्सर 29 एवं 30 मार्च को दो दिवसीय का शुभारंभ २९ मार्च को सायंकाल ५-०० बजे शुभारंभ भारत नाट्यम की राष्ट्रीय नृत्यांगना वैष्णवी शर्मा ग्रुप की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होगी।बैठक में श्रीमती सुधा दीक्षित,शशि गोस्वामी, हेमलता दीक्षित, सोना शर्मा,लता गोस्वामी, मीनू शर्मा, साधना देवी,डॉक्टर जयवीर भारद्वाज, प्रकाश नारायण शर्मा ,डॉ मुन्ना लाल शर्मा ,श्याम बाबू शर्मा,हेमंत एडिशन शर्मा, ब्रह्म दत्त पाण्डेय शास्त्री, शशीकांत दीक्षित,मनोज त्रिपाठी ,भुवनेश्वर सोनू बाजपेई, नितिन मिश्रा, उपस्थित थे।आभार श्रीमती शशि गोस्वामी ने माना।

Next Post

एमजीएम मेडिकल कॉलेज में बोन बैंक फिर से शुरू

Tue Mar 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डीन ने तुरंत कार्रवाई कर सुचारू संचालन दिया आदेश इंदौर:महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में 2023 में स्थापित मध्य प्रदेश का पहला बोन बैंक सोमवार से दोबारा शुरू कर दिया गया. यह महत्वपूर्ण सुविधा पिछले 18 महीनों […]

You May Like

मनोरंजन