लोकायुक्त ने नगरनिगम के टीसी सौरभ तोमर और भृत्य आकाश कुशवाह को 8 हजार लेते हुए किया रंगे हाथों गिरफ्तार

ग्वालियर: लोकायुक्त की टीम ने नगरनिगम के वार्ड क्रमांक 52 क्षेत्रीय कार्यालय नम्बर 21 के टीसी सौरभ तोमर को 8 हजार रूपये की राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। लोकायुक्त की टीम टीसी सौरभ तोमर और चपरासी आकाश कुशवाह को कंपू थाने में ले गई। इस टीम को लोकायुक्त इंस्पेक्टर कविन्द्र चौहान, अंजलि शर्मा ने लीड किया।आरोपी ने आवेदक राजेन्द्र सिंह कुशवाह की पत्नी स्वर्गीय श्रीमती मुन्नीदेवी के नाम से प्रीतमपुर कॉलोनी स्थित मकान का फौती नामांतरण करवाने के एवज में टीसी सौरभ तोमर एवम भृत्य आकाश कुशवाह दोनों ने मिलकर 15000 रु रिश्वत की मांग आवेदक से की।

इस संबंध में आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर को शिकायत की गई ।पुलिस अधीक्षक के द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाकर टीम गठित की गई ।ट्रैप दल के द्वारा आरोपी सौरभ तोमर ने आवेदक को सहआरोपी आकाश कुशवाह को रिश्वत राशि देने के लिए कहा जिस पर आवेदक ने आकाश कुशवाह से संपर्क किया। आरोपी आकाश कुशवाह को महिला हॉकर्स जॉन कम्पू नगर निगम ग्वालियर पर आवेदक से 8000 रू रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया । दोनों आरोपीगण टीसी सौरभ तोमर एवम आकाश कुशवाह के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा-7, के अन्तर्गत मामला पंजीवद्ध कर लिया।

Next Post

विशाल स्वास्थ्य शिविर के रूप में लगे मानव सेवा मेले में लगभग 25, 500 मरीजों का हुआ इलाज

Sat Dec 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मरीजों व उनके परिजनों सहित लगभग 50 हजार लोग पहुंचे शिविर में ग्वालियर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती से शुरू हुए तीन दिवसीय विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन हुआ। एलएनआईपी में एम्स […]

You May Like