चार पहिया वाहनों से यातायात पर दबाव, दो पहिया वाहन चालक परेशान

इंदौर: शहर की सड़कों पर दिनों दिन बढ़ रहा यातायात आम लोगों के लिए सिर दर्द बन चुका है. सड़क चौड़ीकरण करने के बावजूद वाहन रेंगते नजर आते हैं. इस समस्या के कारण आम लोग परेशानी उठा रहे हैं.पिछले कुछ वर्षों में चार पहिया वाहनों की संख्या बढ़ने से चौड़ी सड़कें भी अब कम पड़ने लगी हैं.

किसी चार बत्ती सिग्नल पर अगर दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन की संख्या की गिनती की जाए तो दोनों की गिनती में ज्यादा फर्क नहीं दिखाई देगा. यानी आज दो पहिया वाहनों की संख्या को चार पहिया वाहन पीछे छोड़ रहे हैं.
इनका कहना है
शहर में वाहनों की संख्या में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. यह गंभीर विषय है क्योंकि बढ़ते वाहनों के कारण आम नागरिक को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
– सुरजीत सिंह ठक्कर
चार पहिया वाहन चालक इस तरह से सड़कों पर गाड़ियां चलाते हैं कि दो पहिया वाहनों के लिए कई तरह की मुसीबतें खड़ी हो जाती हैं.
– रेहान खान
आज मध्य शहर में कार लेकर जाना आसंभव है. दो पहिया वाहन चलाने में ही कई मुश्किलें होती हैं. बढ़ते वाहनों की संख्या और बिगड़ती यातायात व्यवस्था आम लोगों के लिए सिर दर्द बनते जा रहा है.
– मनोज कुमार पांडे

Next Post

IDA को किसानों से जमीन और विक्रय अनुबंध में 21 साल लग गए

Tue Mar 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर:योजना 151 में आईडीए को पूरी जमीन लेने में 21 साल लग गए। यह योजना आईडीए ने सुपर कॉरिडोर पर लागू की थी, जिसमें 1 हजार एकड़ जमीन शामिल की गई थी.आईडीए ने अप्रैल 2004 में सुपर […]

You May Like

मनोरंजन