ओंकारेश्वर
3 फरवरी को सन्यास आश्रम में
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ओंकारेश्वर में पवित्र नर्मदाजी के पावन तट पर स्थित श्री मार्कण्डेय सन्यास आश्रम में श्री अभयश्वर महादेव के स्थापना दिवस बसंत पंचमी 3 फरवरी को 35 ब्राम्हण बटुको का उपनयन संस्कार आश्रम के प्रमुख स्वामी प्रणवानंद जी महाराज के सानिध्य में विद्वान् पंडितो द्वारा विधि विधान से करवाया जायेगा
उक्त जानकारी आश्रम के कोठारी रमण चेतन्य ने बताया की इस अवसर पर दिन दयालु परिवार की 10 कन्याओ का विवाह भी सम्पन्न करवाया जायेगा।
प्रातः 7 बजे से कार्य क्रम शुरू हो जायेंगे 2 बजे समापयन हो जायेंगे
11 से 2 बजे तक संत एवं भक्त भंडारा होगा