इंदौर: तेजाजीनगर बायपास पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक कंटेनर और ट्रक की भिड़ंत में कंटेनर चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य ट्रक चालक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा.तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेन्द्र मरकाम ने बताया कि घटना रात करीब 2:30 बजे की है, जब तेजाजीनगर ब्रिज पर एक खराब ट्रक सड़क किनारे खड़ा था.
इसी दौरान बेरसिया, भोपाल निवासी 40 वर्षीय देवीसिंह पिता भागचंद का कंटेनर तेज रफ्तार में आते हुए सीधे खड़े ट्रक में जा घुसा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के कुछ ही सेकंड बाद, पीछे से आ रहा एक और ट्रक (जिसे तमिलनाडु निवासी मोहम्मद फारूक चला रहे थे) कंटेनर से जा टकराया.
इस ट्रक में मौजूद महिला शारथा एलोपन भी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही तेजाजीनगर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. एंबुलेंस स्टाफ ईएमटी विष्णुप्रसाद दांगी, सूरजमल जमल दांगी, पायलट रामबाबू दांगी और देवकरण चौहान ने घायलों को तुरंत एमवाय अस्पताल पहुंचाया. राहत और बचाव कार्य में तीन घंटे से अधिक का समय लगा.
वहीं हादसे में घायल महिला शारथा एलोपन कांच तोड़कर बाहर आ गई, जबकि ट्रक चालक मोहम्मद फारूक केबिन में बुरी तरह फंस गए थे. सुबह 5 बजे क्रेन की मदद से केबिन को खींचकर चालक को बाहर निकाला गया. दुर्घटना के चलते तेजाजीनगर बायपास पर कई घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. कंटेनर में पार्सल भरे हुए थे, जिन्हें सड़क से हटाने में काफी समय लगा. मामले की जांच जारी है, और ट्रक मालिक से भी पूछताछ की जा रही है