दरोगा समेत दो गिरफ्तार
जबलपुर। हत्या के प्रयास के प्रकरण में समझौता न करने पर साथियों के साथ षडयंत्र रचकर गोली मारने की झूठी रिपोर्ट लिखवाई गई थी। इस मामले में जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने विशाल पाण्डेय उर्फ दरोगा पिता स्व संजय उर्फ नामी पाण्डेय 25 वर्ष निवासी एफ 28 वैलकम कालोनी पटेल नगर महाराजपुर थाना अधारताल, अशोक वंशकार पिता लल्ला बंशकार 30 वर्ष निवासी सिद्ध बाबा साहू मोहल्ला गणेश चौक थाना घमापुर को गिरफ्तार किया है।
माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि अशोक वंशकार 30 वर्ष निवासी सिद्धबाबा साहू मोहल्ला ने रिपोर्ट कराई थी कि 29 नवम्बर 24 को आस्था ढाबा कटंगी वायपास में नीरज तिवारी, मोहित राजपूत के साथ मोटर सायकल में आया और नीरज ने उस फायरिंग कर दी थी गोली उसके हाथ में लगी थी। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। मामले में नीरज तिवारी, मोहित राजपूत से सघन पूछताछ की गई । भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि मोहित राजपूत एवं नीरज तिवारी दिनांक घटना के समय मे घटना स्थल पर मौजूद नही थे। प्रकरण संदेहास्पद प्रतीत होने पर गंभीरता से लेते हुए प्रकरण से संबंधित सभी व्यक्तियों पर निगाह रखी गयी, जिस पर पाया गया कि मोहित राजपूत द्वारा राजा पाण्डेय के भतीजे विवेक उर्फ चूहा पाण्डेय के विरूद्ध हत्या के प्रयास की रिपोर्ट थाना अधारताल में लेख करायी गई थी। रिपोर्ट पर विवेक उर्फ चूहा पाण्डेय जेल मे निरूद्ध है । उक्त मामले पर विवेक के चाचा राजा पाण्डेय एवं भाई विशाल उर्फ दरौगा पाण्डेय द्वारा मोहित राजपूत को समझौता करने के लिए बोला गया जिसके नही मानने पर, विवेक उर्फ चूहा पाण्डेय के भाई दरोगा उर्फ विशाल पाण्डेय एवं उसके चाचा राजा पाण्डेय व परिचित के राजा वंशकार व अमन द्वारा षडय़ंत्र रचकर मोहित राजपूत एवं नीरज तिवारी के विरूध हत्या के प्रयास की झूठी रिपोर्ट थाना माढोताल मे लेख करायी गई।
क्राइम ब्रांच ने दबोचा
क्राइम ब्रांच एवं पनागर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध वसूली के प्रकरण में फरार आरोपी विशाल पाण्डे उर्फ दरोगा 25 वर्ष निवासी पटैल नगर महाराजपुर वेलकम कालोनी को पिस्टल, कार के साथ दबोचा था। जिसे माढ़ोताल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया जहां उसके खिलाफ आगे की कार्यवाही हुई।
हथियारों के साथ भूरा-छोटे भी पकड़ाए
इसी प्रकार पुलिस ने कुसनेर ब्रिज के नीचे रैपुरा में दबिश देते हुये राजेन्द्र उर्फ भूरा यादव 41 वर्ष निवासी बंधा हरदुआ थाना सिहोरा को पकड़ा गया जिसके कब्जे से पिस्टल, कारतूस जब्त किए गये। इसी प्रकार बम्हनौदा रोड़ में दबिश देकर राहुल चौधरी उर्फ छोटे सरकार 22 वर्ष निवासी महगवां परियट को एक देशी पिस्टल के साथ पकड़ा।