छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर, कई घायल

जगदलपुर, 07 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम पांच वर्दीधारी नक्सली मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गये।

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने चार बंदूकें भी बरामद कीं। इस दौरान सुरक्षा बल के तीन जवान भी घायल हो गए। सभी घायल जवान खतरे से बाहर बताये जाते हैं।

अतिरिक्ति पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र आज पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच वर्दीधारी नक्सली मारे गए तथा साथ ही कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। चार बंदूकें बरामद की गईं। वहीं तीन जवान घायल हो गए।

उन्होंने बताया इस नक्सली विरोधी संयुक्त अभियान में नारायणपुर, कोंडागांव दंतेवाड़ा व जगदलपुर के पुलिसकर्मी तथा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के जवान शामिल थे।

यह मुठभेड़ पूरे दिन रुक-रुक कर चलती रही और चार अलग-अलग जिलों के पुलिस बलों क संयुक्त कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने ऑपरेशन की पुष्टि की। दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सरहदी इलाके में सर्चिंग के दौरान जवानों की मुठभेड़ माओवादियों से हुई। सुरक्षा बलों के जवाबी हमले में पांच हार्डकोर नक्सली मौके पर ही मारे गए। मारे गए पांचों नक्सली वर्दीधारी हैं। मारे गए नक्सलियों के पासे से गोला बारूद और हथियार भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बल बस्तर डिविजन के ग्राम मुंगेडी और गोबल एरिया में सर्चिंग पर निकली थी। नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवानों की मुठभेड़ नक्सलियों से हुई। मुठभेड़ में नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर की डीआरजी और 45वीं वाहिनी आईटीबीपी का बल शामिल थे। गोवेल के जंगलों में हुई मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जवानों ने तेज कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान कई और नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो सकती है। पूरे मुठभेड़ पर दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय और नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार नजर बनाए हुए हैं। नक्सलियों के साथ हुए एनकाउंटर में डीआरजी के तीन जवान भी जख्मी हुए हैं। जख्मी जवानों की हालत खतरे से बाहर है। मारे गए वर्दीधारी नक्सलियों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। नक्सल विरोधी अभियान के तहत संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया।

Next Post

लूट का आरोपी गिरफ्तार, पैसे बरामद

Fri Jun 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 7 जून, सिटी कोतवाली थाना अन्तर्गत एटीएम बूथ के अंदर से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से लूटे गये पैसे भी बरामद किये […]

You May Like