नयी दिल्ली (वार्ता) दिल्ली साकर एसोसिएशन (डीएसए) के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि अंबेडकर स्टेडियम में 26 सितंबर से शुुरु होने वाली तीसरी दिल्ली प्रीमियर लीग के फुटबाल मैचों में किसी भी तरह अनुशासनहीनता बदर्शत नहीं की जायेगी।
आज यहां प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अनुज ने बताया कि इस बार गत विजेता गढ़वाल हीरोज,उप विजेता रॉयल रेंजर्स, भारतीय वायुसेना, फ्रैंड्स यूनाइटेड,वाटिका एफसी, सुदेवा, दिल्ली एफसी, सीआईएसएफ, तरुण सांघा, नेशनल यूनाइटेड, और सीनियर डिवीजन से प्रोमोटेड हिंदुस्तान एफसी और यूनाइटेड भारत भाग लेने वाली टीमें हैं। मुकाबले डबल लेग आधार पर खेले जाएंगे। डीएसए के चेयरमैन विक्रमजीत ने बताया की मैचों के विधिवत आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस दौरान संवाददाताओं के तीखे सवालों का जवाब में अनुज ने माना कि लीग में सुधार की बड़ी संभावना है। खासकर, कुछ टीमों और खिलाड़ियों द्वारा फिक्सिंग और सट्टेबाजी को बढ़ावा दिया जा रहा है। पिछले सत्र में दस खिलाड़ियों पर गंभीर कार्यवाही की गई थी और आगे भी और कड़े कदम उठाए जाएंगे। दोषी खिलाड़ियों और टीमों पर नियंत्रण लगाने के लिए तीन सदस्यीय अनुशासन समिति का गठन किया गया है, जोकि मैदान के अंदर और बाहर की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगी।
अध्यक्ष ने कहा सभी गतिविधियों को कैमरे में कैद किया जाएगा और किसी भी दोषी को माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की फुटबाल तरक्की कर रही है लेकिन खेल से खिलवाड़ करने वाले क्लबों के कारण विवाद हो रहे हैं जिनसे सख्ती से निपटा जाएगा।
एक सवाल के जवाब में अनुज ने बताया कि उनका लक्ष्य खिलाड़ियों को अधिकाधिक नौकरियां दिलाने का है। ऐसा तब ही संभव है जब सांस्थानिक लीग को नियत समय पर आयोजित किया जाए। विभिन्न संस्थानों से संपर्क करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उल्लेखनीय है कि सभी संस्थान पुनर्गठन के दौर से गुजर रहे है।
इस अवसर पर डीएसए के कोषाध्यक्ष लियाकत अली, लीग सब कमेटी के चेयरमैन विक्रमजीत ,कन्वीनर हरगोपाल, सदस्य हाफिज, कर्माकर और राजेश झजरिया भी मौजूद थे।