नवभारत न्यूज
रीवा, 21 मार्च, प्रदेश भर में कांग्रेस को छोडक़र भाजपा में जाने की होड़ मची हुई है. विंध्य से कई दिग्गज नेता कांग्रेस को अलविदा कहते हुए भाजपा का दामन थाम लिये है. रीवा से पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व महासचिव देवराज सिंह पटेल ने आखिरकार भाजपा का दामन थामते हुए सदस्यता ले ली. बतादें कि पूर्व सांसद देवराज सिंह 2009 में लोकसभा रीवा से चुनाव जीत कर सांसद बने थे. बसपा ने चुनाव के मैदान में उतारा और सांसद चुने गये. उसके बाद बसपा को छोडक़र कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये. लेकिन जब उन्हे लगा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार नही बनायेगी तो आनन-फानन भाजपा में शामिल हो गये. इसके साथ ही सिरमौर से पूर्व विधायक राजकुमार उरमलिया ने भी कांग्रेस छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. वही यूथ कांग्रेस रीवा केक जिला महासचिव विवेक पाण्डेय ने भी उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के हाथो कांग्रेस की सदस्यता ले ली.