स्कूल से गोल मार कर गए कटाए घाट नदी नहाने, एक छात्र की मौत

कटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटाए घाट मे आज सुबह स्कूल से 6 बच्चे स्कूल से बंक मारकर नहाने जा पहुंचे जिसमे घाट मे नहाते समय एक 14 वर्षीय बालक की डूबकर मौत हो गयी घटना की जानकारी लगते ही माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह स्टॉफ सहित मोके पर पहुंचे और बताया की डायमंड स्कूल के 6 बच्चे जो की आरिफ पिता मोह इकबाल खान उम्र 14 वर्ष बरगवां मोड़ हैसलियन पिता मोह सरीफ उम्र 14 निवासी कोतवाली के सामने अंश गुप्ता पिता जगदीश प्रसाद गुप्ता उम्र 14 वर्ष निवासी भट्टा मोहल्ला मदन मोहन चौबे वार्ड मोहमद पिता मोह रशीद खान उम्र14 पता कोतवाली के सामने शिवकुमार साहू पिता भोला राम साहू उम्र 14 निवासी dr विकाश गुप्ता के पीछे बरगवां हर्षित उर्फ गुरु प्रसाद तिवारी उम्र14 वर्ष जो नदी नहाने गए थे ये बच्चे स्कूल से बंक करके यहां घूमने आए थे जिसमे हर्षित तिवारी की मौत हो गयी पुलिस द्वारा एन डी आर एफ टीम क़ो बुलाया गया है छात्र की तलाश जारी रही।

Next Post

अवैध शराब पकडऩे गई पुलिस टीम पर हमला, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

Wed Sep 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email थाना प्रभारी के सिर पर आई चोट, आरोपियों की तलाश जारी नवभारत न्यूज रीवा, 25 सितम्ब, मऊगंज जिले में अवैध शराब पकडऩे गई पुलिस टीम पर हमला किया गया. जान बचाकर पुलिसकर्मी भागे, जिसमें थाना प्रभारी सहित […]

You May Like

मनोरंजन