सिंगरौली: सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी वर्ग में आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू किये जाने के आदेश के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद आह्वान के तहत बसपा, आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी, आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, नाजी एवं अन्य एससी-एसटी संगठनों ने क्रीमी लेयर आदेश को खारिज करने के लिए संयुक्त रूप से महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन कलेक्टर सिंगरौली को सौंपा।
बसपा सुप्रीमों बहन मायावती के आह्वान पर पूरे देश में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन देने के क्रम में सिंगरौली में वरिष्ठ बसपा नेता बंशरूप शाह, सुरेश शाहवाल, चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, लैची देवी अन्य के नेतृत्व में एसटी-एससी के लोगों ने अम्बेडकर चौक बैढ़न से कलेक्टर तक शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाल प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन मेें कलेक्टर प्रतिनिधि को बसपा जिलाध्यक्ष ने मांग किया कि यह ज्ञापन सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी के आरक्षण में उप वर्गीकरण क्रीमी लेयर लागू करने का जो आदेश दिया गया है। उसे तत्काल अध्यादेश लाकर समाप्त किया जाये।
भारत बंद का सरई में रहा मिलाजुला असर
सरई में सुनील कुमार जायसवाल के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों ने ओबीसी महासंघ के कार्यालय में एकत्रित होकर सरई बंद करवाने रैली जुलूस के माध्यम से पूरे सरई भ्रमण कर क्षेत्रीय लोगों ने सरकारी दफ्तर में तहसील विद्यालय व बैंक भी बंद कराये। जहां कुछ दुकानें बंद रहे वही रेलवे स्टेशन से तिराहा तक संपूर्ण व्यापारी अपनी दुकान बंद कर आंदोलन को समर्थन दिए वहीं यह रैली सरई मुख्य बाजार और रेलवे स्टेशन होते हुए सिविल न्यायालय होते हुए थाने के सामने प्रशासन के की ओर से प्रतिनिधि तहसीलदार के हाथों राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।