नारायणपुर, 30 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच हुयी मुठभेड़ में तीन महिला सहित दस नक्सली मारे गए।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके से जिला रिजर्व पुलिस बल तथा छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स के जवानों की संयुक्त पार्टी कल रवाना हुई थी। उन्होंने बताया कि आज सुबह नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम टेकामेटा और काकुर के मध्य जंगल में पुलिस दल और माओवादी के बीच लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ हुयी।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटना स्थल पर सर्चिंग के दौरान अब तक तीन महिला माओवादी सहित दस माओवादी कैडर के शव बरामद किए गए हैं जिसकी शिनाख्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि सर्च के दौरान पुलिस ने एक एके-47 सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद और दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया है।