युवती से झूठ बोलकर की शादी, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

धोखे से की शादी, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का प्रकरण दर्ज
इंदौर: विजयनगर थाने में एक महिला ने अपने पति पर धोखाधड़ी, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि प्रेम संबंध के चलते दोनों ने मंदिर में शादी की थी, लेकिन बाद में पता चला कि उसका पति मुस्लिम है और उसने झूठ बोलकर शादी की थी. महिला की शादी पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.

विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि रात को कुछ लोगों के साथ थाने पहुंची एक युवती ने पुलिस को बताया कि मेघदूत चौपाटी पर उसके पति ने उसे धर्म परिवर्तन कराने की बात पर सके साथ मारपीट की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती धनूराज नेगी नामक युवक से हुई थी, कुछ दिनों बाद दोनों ने ओंकारेश्वर जाकर वहां के एक दुर्गा माता मंदिर में शादी कर ली थी.

इसके बाद वह दोनों देवास जाकर रहने लगे. तीन साल पहले धनूराज नेगी किसी मामले में जेल चला गया. उस दौरान उसकी जमानत के लिए दस्तावेज एकत्रित किए तो पता चला कि उसका असली नाम इमरान है और वह मुस्लिम समाज का है. जब आरोपी जेल से बाहर आया तो इस खुलासे को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. पीड़िता ने बताया कि इमरान लगातार धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाता रहा. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की

Next Post

ट्रम्प ने मंगलवार को पुतिन से बात करने की बनाई योजना

Mon Mar 17 , 2025
मास्को, 17 मार्च (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने की योजना बनाई है। श्री ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा, “मुझे लगता है कि रूस के साथ हम बहुत अच्छा कर रहे हैं। देखते हैं कि क्या हमारे पास […]

You May Like