आरसीबी ने टॉस जीता, यूपी पहले करेगी बल्लेबाजी

लखनऊ 08 मार्च (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के एक मुकाबले में शनिवार को टॉस जीत कर यूपी वारियर्स के खिलाफ पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

इकाना स्टेडियम में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया है। आरसीबी इस मुकाबले में दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है। चार्ली डीन और एस मेघना को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।

यूपी और बेंगलुरु के बीच यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। यूपी के लिये यह मैच सम्मान बचाने का आखिरी अवसर है तो वहीं बेंगलुरु को प्लेऑफ़ के लिए उम्मीदें जिंदा रखने को जीत की जरूरत है। इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने पूनम खेमनार और अंजलि सरवनि को आखिरी 11 खिलाड़ियों में शामिल किया है।

टीमे इस प्रकार हैं: यूपी वारियर्स : ग्रेस हैरिस,जॉर्जिया वॉल,किरण नवगिरे,दीप्ति शर्मा (कप्तान),श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार,शिनेल हेनरी,उमा छेत्री,सोफ़ी एकल्सटन,क्रांति गौड़।

आरसीबी: स्मृति मांधना (कप्तान),एस मेघना,एलिस पेरी, राघवी बिष्ट,ऋचा घोष,कनिका आहूजा,जॉर्जिया वेयरहम, शार्लेट डीन,किम गार्थ,स्नेह राणा,रेणुका सिंह।

Next Post

लोक अदालत में नगर पालिका ने वसूला 11 लाख 62 हजार का टैक्स

Sat Mar 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुलताई। नगर पालिका परिषद में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया था । जिसमें नगर पालिका द्वारा संपत्ति कर एवं जल कर की वसूली में बीते 2 वर्ष के पूर्व की बकाया राशि की पैनाल्टी […]

You May Like

मनोरंजन