इंदौर: रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान रेलवे पुलिस (जीआरपी) को एक लावारिस बैग मिला, जिसमें 4,75,000 की नकदी थी. जीआरपी ने तत्परता दिखाते हुए बैग के असली मालिक का पता लगाया और उसे सुरक्षित लौटा दिया. बैग वापस मिलने पर उसके मालिक ने रेलवे पुलिस की ईमानदारी और कार्यशैली की सराहना की.जीआरपी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने बताया कि गुरुवार को उपनिरीक्षक संतोष शर्मा एवं प्रधान आरक्षक शफीक ने प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर खड़ी ओवरनाइट एक्सप्रेस की चेकिंग के दौरान कोच बी 5 की बर्थ नंबर 38 पर एक लावारिस बैग देखा.
यात्रियों से पूछताछ करने पर कोई दावा नहीं किया गया. मौके पर मौजूद यात्री योगिता पटेल के समक्ष बैग खोला गया, जिसमें नगद राशि और एक लिफाफा मिला. लिफाफे पर लिखे नाम, पते और मोबाइल नंबर के आधार पर संपर्क करने पर बैग के मालिक अवधेश सिंह, निवासी ओल्ड पलासिया, इंदौर की पहचान हुई. उन्होंने बताया कि वे गलती से बैग स्टेशन पर भूल गए थे. सत्यापन के बाद रेलवे पुलिस ने बैग को विधिवत उनके सुपुर्द कर दिया. अवधेश सिंह ने जीआरपी की ईमानदारी और तत्परता के लिए आभार जताया और उनकी निष्पक्ष एवं पारदर्शी कार्यप्रणाली की सराहना की.