पटवारी 18 अप्रैल को नरसिंहपुर व गाडरवाड़ा में जनसभा को करेंगे संबोधित

भोपाल, 17 अप्रैल मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 18 अप्रैल को नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा और गाडरवारा के चीचली में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।

श्री पटवारी गुरुवार 18 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे सड़क मार्ग से कार द्वारा बॉडी, बरेली, उदयपुर मार्ग से होते हुए तेंदूखेड़ा पहुंचेंगे जहां कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 1:00 बजे तेंदूखेड़ा से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे गाडरवारा के चीचली पहुंचेंगे जहां कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।

श्री पटवारी अपराह्न 4:00 बजे चीचली से प्रस्थान कर शाम 7:00 बजे भोपाल पहुंचेंगे। श्री पटवारी का यह दौरा कार द्वारा सड़क मार्ग से होगा।

Next Post

गर्मी के साथ जिले का घटता जा रहा भू-जल स्तर, इस वर्ष हुई थी कम वर्षा

Wed Apr 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 140 से 170 तक पहुंचता है पानी नवभारत न्यूज रीवा, 17 अप्रैल, गर्मी शुरू होते ही जिले के कई स्थानों पर भू-जल स्तर में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है. जिले में तीन तहसीलें ऐसी हैं, […]

You May Like