होली मिलन में ज्यादा भांग पीने से टीआई समेत छह पुलिस कर्मचारी बीमार

दतिया: दतिया में पुलिस कर्मियों के होली मिलन में ज्यादा भांग पीने से टीआई समेत छह पुलिस कर्मचारी बीमार हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस लाइन के मैरिज गार्डन में होली महोत्सव का आयोजन था। यहां एसपी वीरेंद्र मिश्रा समेत आसपास के पुलिस थाना प्रभारियों, पुलिस कर्मियों ने होली खेली।

इससे पहले पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने भांग पी। भांग पीने के बाद जब नशा सिर पर चढ़ा तो पुलिसकर्मी बेसुध हो गए। हालत यह हो गई कि सिविल लाइन टीआई सुनील बनोरिया समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराना पड़ा है।

Next Post

पुल में दो हिस्सों में बटीँ ट्रेन

Sun Mar 16 , 2025
शहडोल: सिंगरौली से जबलपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11651) दो हिस्सों में बंट गई। हादसा सुबह 7:40 बजे शहडोल जिले के ब्यौहारी रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर आगे एक रेलवे पुल पर हुआ।हादसे के समय ट्रेन के 5-6 डिब्बे इंजन के साथ रहे। थर्ड एसी के बाद के […]

You May Like