आधे क्षेत्र में सुबह और आधे में शाम को पानी देने का आज से शुरू होगा प्रयोग

रीवा:नगर निगम पेयजल सप्लाई को लेकर एक प्रयोग करने जा रहा है. सोमवार से सुंदर नगर टंकी से आधे क्षेत्र में सुबह और आधे क्षेत्र में शाम को पेयजल सप्लाई प्रारंभ की जायेगी. अगर यह प्रयोग सफल होता है तो आगे बढ़ाया जायेगा नही तो स्थगित कर दिया जायेगा.दरअसल सुंदर नगर टंकी की कमांड एरिया में नल कनेक्शनों में वृद्धि एवं पानी की खपत ज्यादा बढ़ जाने के कारण दोनों टाइम पानी सप्लाई से टंकी के दूरस्थ क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंच पाता है, जिसकी शिकायतें आती रहती है. सुंदर नगर टंकी की छमता वर्तमान पेयजल डिमांड वा दूरस्थ एरिया के लिए अपर्याप्त हो चुकी है, 24 घंटे में सभी उपभोक्ताओं को मानक मात्रा में पानी मिल सके.

इस उद्देश्य से टंकी से आधे क्षेत्र में सुबह और आधे क्षेत्र में शाम को सप्लाई की व्यवस्था बनाई गई है. यह प्रयोग अन्य टंकियों पडरा, चिरहुला आदि में करने में सफलता मिली है, और दूरस्थ क्षेत्रों में पानी मिलने लगा है. प्रयोग के तौर पर 10 फरवरी 25 दिन सोमवार से सुंदर नगर टंकी से आधे क्षेत्र में सुबह और आधे क्षेत्र में शाम को पेयजल सप्लाई प्रारंभ की जा रही है. सुबह सप्लाई वाले क्षेत्र जिनमे आनंद नगर, चेलवा टोला, चैबेन टोला, सौरभ नगर, बोदाबाग एरिया एवं शाम को सप्लाई वाले क्षेत्र जिनमे दुर्गा माता मंदिर सुंदर नगर, विभीषण नगर, निराला नगर, सरदार पटेल हॉस्टल एरिया, गोविंद नगर, पीएम आवास के पीछे की एरिया. सुंदर नगर टंकी से सप्लाई वाले क्षेत्र के सभी लोगों को 24 घंटे में मानक मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सके, इस उद्देश्य से उपरोक्त अनुसार सप्लाई प्रयोग के तौर पर शुरू की जा रही है. परिणाम के आधार पर, इसे स्थगित या लगातार जारी रखा जा सकेगा

Next Post

सिडनी बंदरगाह पर 41 किलोग्राम कोकीन जब्त

Mon Feb 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिडनी, 10 फरवरी (वार्ता) ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सिडनी बंदरगाह पर आयातित रेफ्रिज़ेरेटेड कंटेनरों में 40 किलोग्राम से अधिक कोकीन को जब्त किया है। ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस (एएफपी) और ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल (एबीएफ) ने सोमवार को बताया कि […]

You May Like

मनोरंजन