ज़ी अनमोल सिनेमा पर 11 अक्टूबर को होगा फिल्म ‘मंगलवार’ का प्रीमियर

मुंबई, (वार्ता) ज़ी अनमोल सिनेमा पर 11 अक्टूबर को फिल्म ‘मंगलवार’ का प्रीमियर किया जायेगा।

अजय भूपति के निर्देशन में बनी फिल्म मंगलवार में पायल राजपूत, नंदिता स्वेता और अजय घोष कि अहम भूमिका है।

फिल्म ‘मंगलवार’ का प्रीमियर ज़ी अनमोल सिनेमा पर 11 अक्टूबर को शाम 7 बजे होगा।

पायल राजपूत ने कहा, एक कलाकार के तौर पर ‘मंगलवार’ में काम करना एक बेमिसाल सफर रहा है। ये कहानी बेहद दिलचस्प है और इसे रोमांचक बनाने के लिए पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है। मुझे याद है कि जब निर्देशक अजय भूपति सर कहानी सुना रहे थे तो मैं सिहर उठी थी। इस प्रोजेक्ट की शूटिंग करना मुश्किल था, लेकिन मेरे दिमाग में यह बात साफ थी कि मैं इसमें अपना सबकुछ झोंक दूंगी। मैं दर्शकों को इस फिल्म का अनुभव कराने के लिए उत्साहित हूं और उम्मीद करती हूं कि वे इससे उतना ही जुड़ेंगे जितना हम इसे बनाते समय जुड़े थे।

अजय भूपति ने कहा मैं खुद एक छोटे-से गांव से हूं और इस नाते, खेतों और बंजर ज़मीन का रात का नजारा हमेशा मुझे डराता था। निर्देशक बनने के बाद से ही, मैं हमेशा रात में सेट की गई फिल्म बनाना चाहता था, इसलिए जब मंगलवार का विचार मेरे दिमाग में आया, तो यह एक बिल्कुल सही पृष्ठभूमि थी। यह फिल्म एक ऐसे गांव में सेट की गई है, जहां हर मंगलवार को अजीबोगरीब और विचित्र घटनाएं होती हैं। यह एक दिलचस्प कहानी है और इसमें कलाकारों और क्रू ने भी पूरी लगन से काम किया। आर एक्स 100 के बाद इस थ्रिलर के लिए पायल के साथ फिर से जुड़ना रोमांचक था। हमने इस फिल्म में अपना जी जान लगा दिया है, और मुझे विश्वास है कि दर्शक उस जुनून को महसूस करेंगे। कहानी कई तरह से दर्शकों से जुड़ती है, और मुझे उस पल का बेसब्री से इंतजार है जब दर्शक इसे अपने टीवी स्क्रीन्स पर देखेंगे।

Next Post

अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज

Tue Oct 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम अगेन, सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। सिंघम अगेन का ट्रेलर […]

You May Like

मनोरंजन