ग्वालियर। अखिल भारत हिन्दू महासभा भवन दौलतगंज में हिंदू महासभा ने महान धर्मगुरु गुरु तेग बहादुर के 349वां बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया।
मुख्य वक्ता हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने कहा कि कश्मीर में जब हिंदुओं का धर्मांतरण मुगल शासकों द्वारा कराया जा रहा था तब हिंदुओं ने गुरु तेग बहादुर सिंह के पास जाकर उनसे मार्गदर्शन मांगा था। इस अवसर पर युवक हिंदू महासभा के रोहित सिंह जाटव, मोतीलाल प्रजापति, हेमसिंह जाटव आदि लोग मौजूद रहे।