टापू में युवा घेरा बनाकर छलका रहे थे जाम

पिकनिक मनाने की आड़ में कर रहे थे शराबखोरी, पुलिस ने दबोचा

 

जबलपुर। बरगी थाना अंतर्गत खमरिया टापू में  पिकनिक मनाने पहुंचे ग्वारीघाट के चार युवक घेरा बनाकर जाम छलका रहे थे। शराबखोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर दी। जिसके बाद युवकों को धरदबोचा इसके साथ ही उन्हें शराबखोरी न करने की समझाइश देते हुए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की।

बरगी चौकी प्रभारी उनि सरिता पटैल ने बताया कि खमरिया टापू पर चार व्यक्ति घेरा बनाकर शराब पी रहे थे जो चारों व्यक्तियों के संयुक्त कब्जे से एक भरी हुई बियर की बाटल, एक खाली वियर की बॉटल, एक  बाटल में लगभग 300 एमएल शराब भरी हुई मिली। इसके अलावा डिस्पोजल, पानी कीबॉटल भी मिली।  पकड़े गए राहुल चौधरी पिता रामनिहोर चौधरी 21 वर्ष निवासी लाल कुआ ग्वारीघाट, विशाल यादव पिता राजू यादव 26 वर्ष निवासी  गली नं 3 ग्वारीघाट, प्रभात चौधरी पिता अशोक चौधरी 25 वर्ष नि गली नं 1 थाना ग्वारीघाट, विशाल चौधरी पिता गोपी चौधरी उम्र 25 साल निवासी पोलीपाथर  के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

Next Post

एसपी ने ली कोर्ट मोहर्रिर से वारंटों की तामील की जानकारी

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। एसपी धर्मवीर सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में जिला न्यायालय में कार्यरत कोर्ट मोहर्रिर की बैठक लेकर उनसे समंस वारंटों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उनको लंबित खात्मा एवं चालान के निकाल हेतु […]

You May Like