बिजली बिल भुगतान के केंद्र छुट्‌टी वाले दिन भी खुले रहेंगे

भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत जिलों में छुट्‌टी वाले दिन भी बिजली बिल भुगतान केंद्र खुले रहेंगे। आज 16 मार्च (रविवार), 19 मार्च (रंगपंचमी), 22 मार्च (शनिवार), 23 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद-उल-फितर) को खुले रखे जाएंगे। यहां ऑफलाइन बिल जमा किए जा सकते हैं। उपभोक्ता ऑनलाइन भी बिल भरकर राहत पा सकते हैं।

Next Post

शर्मीलेपन को दूर करने और अभिनय में निपुण बनने के लिए सनी देओल चले गए थे विदेश

Sun Mar 16 , 2025
मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल ने बताया है कि शर्मीलेपन को दूर करने और अभिनय में निपुण बनने के लिए वह 19 साल की उम्र में भारत छोड़कर विदेश चले गए थे, जहां उन्होंने थिएटर स्कूल से प्रशिक्षण लिया। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन […]

You May Like