
नरसिंहपुर, 14 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश नरसिंहपुर जिले के पुलिस थाना गोटेगांव के उमरिया गांव में धुरेडी (होली) के दिन सुबह अपने खेत पर बने मकान से आ रहा था, तभी पडोस में रहने वाले सदस्यों ने मिलकर लाठियों से हमला करके हत्या कर दी।
मृतक सुखलाल मेहरा (55) के पु़त्र नीतेष मेहरा ने बताया कि मारने वाले एक सदस्य कमलेश प्रजापति ने उसको फोन लगाया कि तुम्हारे पिता को मार रहे है, उसको उठा कर ले जाए। तभी पर मौके पर पहुंचा तो उसको देख कर आरोपी भाग रहे थे। उसने अपने पिता को उठा कर गोटेगांव सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
