आम जनता को खुश करने वाला बजट : शर्मा

भोपाल, 01 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आज प्रस्तुत किए बजट को लेकर मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बजट विकसित भारत के अटल संकल्प की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला और आम जनता को खुश करने वाला है।

श्री शर्मा ने अपने बयान में कहा कि बजट में गरीब, अन्नदाता, नारी शक्ति और नौजवानों को सशक्त व सक्षम बनाने के लिए प्रावधान किए गए हैं। केंद्र सरकार का नया बजट संपूर्ण भारत वर्ष, हर क्षेत्र, हर समाज और वर्ग के विकास को सुनिश्चित करने वाला बजट है।

उन्होंने कहा कि बजट में शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं। मेडि‍कल एजुकेशन और आईआईटी में 75 हजार सीटें बढ़ाने की घोषणा इस बजट में की गई है। बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन धान्‍य योजना की घोषणा की गई है। इस योजना से देश के 100 जिले और 1.70 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। बजट में कृषि और अनुसंधान के क्षेत्र में बड़ी सौगात देश के नागरिकों को मिली है।

श्री शर्मा ने कहा कि बजट में मध्‍यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक की आय को टैक्‍स फ्री किया गया, जो एक ऐतिहासिक निर्णय है। बजट प्रस्‍तावों से देश और उसके विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की झलक दिखाई

Next Post

अमरकंटक से बाघिन रेस्क्यू, भेजी गई सीधी

Sat Feb 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनूपपुर, 01 फ़रवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ अमरकंटक के आसपास पिछले 20 दिनों से घूम रही एक बाघिन को वन विभाग के अमले ने रेस्क्यू कर सीधी के संजय गांधी टाइगर रिजर्व भेज […]

You May Like

मनोरंजन