* मोहनिया टनल के पास हुई दुर्घटना, गंभीर दो घायलों को किया गया रेफर
नवभारत न्यूज
चुरहट 10 फरवरी। जिले की हाईटेक मोहनिया टनल के अंदर आज
ट्रक और बोलेरो की टक्कर में 5 लोग घायल हो गए। सभी घायल बोलेरो में सवार थे। हादसे के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों के गंभीर होने से डाक्टरों ने रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार चुरहट के प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार की बोलेरो मोहनिया टनल के बीचों-बीच एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टनल के अंदर अचानक बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। बोलेरो में सवार राम गुप्ता पिता आशीष गुप्ता, हार्दिक गुप्ता पिता मोले गुप्ता, ममता गुप्ता पति मोले गुप्ता, दीप्ति गुप्ता पति आशीष गुप्ता और राकेश पांडे पिता दयाशंकर पांडे घायल हो गए।घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे और घायलों को तुरंत चुरहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज चुरहट में जारी है।हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल में घायलों के परिजन और स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिवार के लोग सदमे में हैं और अस्पताल परिसर में गहमागहमी का माहौल है।
सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जांच की जा रही है कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ या टनल में कोई तकनीकी खामी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि टनल के अंदर रोशनी कम होने और ट्रकों की तेज रफ्तार के कारण इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।