अनूपपुर, 01 फ़रवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ अमरकंटक के आसपास पिछले 20 दिनों से घूम रही एक बाघिन को वन विभाग के अमले ने रेस्क्यू कर सीधी के संजय गांधी टाइगर रिजर्व भेज दिया।
पिछले कुछ दिन से इस बाघिन के बारे में अमरकंटक से सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थीं। अंततः कल शाम इसे पकड़ लिया गया और सीधी के संजय गाँधी टाइगर रिजर्व में भेज दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार 20 दिन पहले अमरकंटक के जालेश्वर मन्दिर के पास बाघिन ने एक गाय को मारकर खाया था। इसके बाद से ये आसपास छिपी थी। बाद में उसे स्थानीय पर्यटक स्थल कपिलधारा के पास बाबाघाट में देखा गया। जिला प्रशासन ने बांधवगढ़ और संजय गाँधी टाइगर रिजर्व की टीम के साथ अनूपपुर वनविभाग को हाथी देकर अभियान चलाया, तब जाकर बाघिन को पकड़ा जा सका।