भोपाल. 8 अगस्त. सूखी सेवनिया पुलिस ने ग्राम बरखेड़ी अब्दुल्ला के पास नाले से एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद की. शव कई दिन पुराना होने के कारण बुरी तरह से फूल गया था. तलाशी के दौरान मृतक के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके. पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि शव पानी में बहते हुए वहां तक पहुंचा होगा. फिलहाल शव मिलने की सूचना और हुलिए की जानकारी सभी थानों को भेज दी गई है. थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने बताया कि बरखेड़ी अब्दुल्ला गांव के पास रतन प्रजापति का ईंटभट्टा है. भट्टे के पीछे नदी की तरह एक बड़ा नाला निकला हुआ है, जो बारिश में पूरी तरह से भर जाता है. बुधवार को सूचना मिली कि नाले में किसी व्यक्ति की लाश पड़ी है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया. मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच थी. तलाशी लेने पर मृतक के पास ऐसा कोई कागज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके. हुलिए से मृतक की पहचान के प्रयास शव कई दिन पुराना होने के कारण फूल गया था, जिससे उसका चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था. मृतक लाल कत्थई कलर की शर्ट और नीले काले रंग का जींस पहने हुए था. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मुर्चरी भेज दिया है. शव मिलने की सूचना और मृतक के फोटो आसपास के सभी थानों को भेज दिए गए हैं. मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. टीआई चौधरी ने बताया कि मृतक के संबंध में किसी प्रकार की सूचना मिलने पर थाना सूखी सेवनिया के मोबाइल नंबर 7049104529 अथवा 9479990697 पर संपर्क किया जा सकता है. तालाब से बरामद हुआ युवक का शव इधर, तलैया पुलिस ने बड़े तालाब स्थित राजाभोज प्रतिमा के पास एक युवक की लाश बरामद की. पुलिस ने बताया कि आमिर खान (35) मालीपुरा फतेहगढ़ का रहने वाला था और प्रायवेट काम करता था. वह पिछले दिनों नशामुक्ति केंद्र से लौटा था. बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे राजा भोज प्रतिमा के पास बड़े तालाब से उसका शव बरामद हुआ. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.