पोस्टिंग मक्सी में, अटैच उज्जैन में और वेतन निकल रहा शाजापुर से

छात्राओं के भविष्य पर भारी पड़ रहा शिक्षक का अटैचमेंट, शिक्षा विभाग के जिम्मेदार भी मौन

इरशाद खान
मक्सी:सरकार छात्राओं की शिक्षा पर जोर दे रही है. उनके लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद किया जा रहा है, लेकिन मक्सी में इन छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है, जिसे रोकने में शिक्षा विभाग के जिम्मेदार भी अक्षम दिखाई दे रहे हैं.दरअसल, मामला मक्सी के पीठा रोड स्थित शासकीय कन्या हाईस्कूल का है. यहां अंग्रेजी एवं सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक के रूप में सुरेश कुमार पाठक की पोस्टिंग की गई है, लेकिन विगत डेढ़ वर्ष से वे स्कूल नहीं आ रहे हैं. इस संबंध में जब स्कूल प्राचार्य पदम सिंह देथलिया से चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि शिक्षक सुरेश कुमार पाठक उच्च श्रेणी शिक्षक शासकीय एकीकृत कन्या हाईस्कूल मक्सी जिला शाजापुर में पदस्थ हैं, लेकिन वे दिनांक 13 जनवरी 2023 से आज दिनांक 24 जून 2024 तक स्कूल में नहीं आए हैं. वे संभागीय कार्यालय स्काउट उज्जैन में स्काउट कार्य हेतु अटैच हैं और इनका वेतन संकुल प्राचार्य शासकीय तिलक उमावि मक्सी जिला शाजापुर के माध्यम से विकासखंड शिक्षा अधिकारी शाजापुर के द्वारा आहरण किया जा रहा है.

विद्यालय प्राचार्य ने दिया प्रमाणिकरण

नवभारत संवाददाता ने जब प्राचार्य से शिक्षक के अटैचमेंट से संबंधित दस्तावेज की मांग की, तो प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक उनकी पदस्थापना के पूर्व से ही अटैच हैं, जिसके दस्तावेज कार्यालय में हैं या नहीं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. हालांकि शिक्षक की स्कूल में अनुपस्थिति को लेकर प्राचार्य पदम सिंह देथलिया ने एक प्रमाणीकर सील-साइन करके दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि शिक्षक सुरेश कुमार पाठक उच्च श्रेणी शिक्षक शासकीय एकीकृत कन्या हाईस्कूल मक्सी जिला शाजापुर में पदस्थ हैं, लेकिन वे दिनांक 13 जनवरी 2023 से आज दिनांक 24 जून 2024 तक स्कूल में नहीं आए हैं. वे संभागीय कार्यालय स्काउट उज्जैन में स्काउट कार्य हेतु अटैच हैं और इनका वेतन संकुल प्राचार्य शासकीय तिलक उमावि मक्सी जिला शाजापुर के माध्यम से विकासखंड शिक्षा अधिकारी शाजापुर के द्वारा आहरण किया जा रहा है.

अतिथि शिक्षक भी नहीं भेजा.

स्कूल प्राचार्य पदम सिंह देथलिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च श्रेणी शिक्षक सुरेश कुमार पाठक 13 जनवरी 2023 से संभागीय कार्यालय स्काउट उज्जैन में स्काउट कार्य हेतु अटैच हैं. इस दौरान वे स्कूल भी नहीं आए. याने करीब डेढ़ साल से छात्राओं को अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान पढ़ाने के लिए ना तो स्थायी और ना ही अतिथि शिक्षक की व्यवस्था की गई. नवीन सत्र भी शुरू हो गया है. यदि इस सत्र में भी इन विषयों के लिए शिक्षक की व्यवस्था नहीं की गई, तो छात्राओं के परिणाम पर असर पड़ेगा.

प्रभावित हो रही 135 छात्राओं की पढ़ाई

शिक्षक के अटैचमेंट के कारण स्कूल में अंग्रेजी एवं सामाजिक विज्ञान विषय का पद करीब डेढ़ वर्ष से खाली पड़ा है. ऐसी स्थिति में स्कूल की 6ठी, 7वीं और 8वीं की कुल 135 छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वर्तमान में इन छात्राओं को पढ़ाने के लिए अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान का कोई शिक्षक स्कूल में नहीं है.

इनका कहना है
शिक्षक की अनुपस्थिति का मामला जिला शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में है. उन्होंने अध्यापन कार्य के लिए अतिथि शिक्षक भेजने की बात कही है.
– पदम सिंह देथलिया, प्राचार्य, शासकीय कन्या हाईस्कूल मक्सी

Next Post

पुलिस ने कड़ोदिया के जंगल से पकड़ा पत्नी के हत्यारे को

Tue Jun 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुपाड़ा में नृशंस हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा शाजापुर: ग्राम दुपाड़ा में चरित्र शंका में पत्नी की नृशंस हत्या करने वाले आरोपी पति टीपू उर्फ शहरयार पिता रशीद खां उम्र […]

You May Like