नवभारत न्यूज
खंडवा। शाम 5 बजे तक 68.36 प्रतिशत मतदाता कर चुके थे। यह फायनल आकड़ा नहीं है। हो सकता है कि 73 प्रतिशत तक मतदान का आंकड़ा बढ़ जाए। एक घंटा बाकी होने पर भी भीड़ लगी थी।
पहले दो घण्टे में खण्डवा संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत 14.73 रहा, जिसमें मांधाता का प्रतिशत 15.71 ,खण्डवा का प्रतिशत 13.60, पंधाना का प्रतिशत 16.47, भीकनगांव का प्रतिशत 14.58, बड़वाह का प्रतिशत 16.34, बागली का प्रतिशत 16.84, बुरहानपुर का प्रतिशत 11.27 व नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 14.19 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
ऐसा दिखा चरम
प्रात:11 बजे तक खण्डवा संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत 31.63 रहा, जिसमें मांधाता का प्रतिशत 31.8, खण्डवा का प्रतिशत 29.18, पंधाना का प्रतिशत 34.41, भीकनगांव का प्रतिशत 30.24, बड़वाह का प्रतिशत 34.3, बागली का प्रतिशत 34.55, बुरहानपुर का प्रतिशत 27.56 व नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 32.15 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
दोपहर बाद तेजी से बढ़ा
दोपहर 1 बजे तक खण्डवा संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत 48.51 रहा, जिसमें मांधाता का प्रतिशत 46.64 ,खण्डवा का प्रतिशत 43.82, पंधाना का प्रतिशत 51.82, भीकनगांव का प्रतिशत 49.45, बड़वाह का प्रतिशत 50.74, बागली का प्रतिशत 50.22, बुरहानपुर का प्रतिशत 44.95 व नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 51.2 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
3 बजे बाद की स्थिति
दोपहर 3 बजे तक खण्डवा संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत 59.88 रहा, जिसमें मांधाता का प्रतिशत 55.26 ,खण्डवा का प्रतिशत 53.56, पंधाना का प्रतिशत 62.84, भीकनगांव का प्रतिशत 62.64, बड़वाह का प्रतिशत 60.35, बागली का प्रतिशत 61.38, बुरहानपुर का प्रतिशत 58.49 व नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 64.29 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
5 बजे और बढ़ा उत्साह
सायं 5 बजे तक खण्डवा संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत 68.36 रहा, जिसमें मांधाता का प्रतिशत 63.58 ,खण्डवा का प्रतिशत 61.29, पंधाना का प्रतिशत 70.97, भीकनगांव का प्रतिशत 70.33, बड़वाह का प्रतिशत 68.76, बागली का प्रतिशत 70.36, बुरहानपुर का प्रतिशत 69.36 व नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 71.5 प्रतिशत मतदान हो चुका था।