भोपाल, 8 अगस्त. अयोध्या नगर इलाके में बुधवार देर रात एक युवती के फ्लैट में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक निजी कालेज से पढ़ाई कर रहे हैं, जिनका कुछ दिनों पहले युवती के भाई के साथ विवाद हुआ था. उसी विवाद के चलते बीती रात दोनों फ्लैट में घुसकर मारपीट करने पहुंचे थे, लेकिन बीच-बचाव में युवती के साथ बदसलूकी कर दी थी. पुलिस के मुताबिक बीस वर्षीय एक युवती अपने भाई के साथ इलाके की पॉश कालोनी में एक फ्लैट में रहती है और कालेज में पढ़ती है. रायसेन रोड स्थित निजी कालेज में पढऩे वाले दो छात्र भी पास ही एक फ्लैट में रहते हैं. करीब एक महीने पहले युवती के भाई का दोनों युवकों के साथ कालेज के पास किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी का बदला लेने के लिए बुधवार देर रात दोनों उसके फ्लैट में घुस गए और युवती के भाई के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची युवती के साथ भी युवकों ने मारपीट कर दी. सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. बाद में युवती ने थाने जाकर दोनों युवकों के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस जब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहुंची तो वह फ्लैट पर ताला लगाकर गायब हो चुके थे. गुरुवार को पुलिस ने अवधपुरी स्थित उनके दोस्त के फ्लैट से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. मारपीट करने वाले आरोपियों के नाम शुभम शर्मा (21) निवासी एन-2, डी-सेक्टर पिपलानी और अभिनव विश्वकर्मा (21) निवासी सतना हाल निवासी मिनाल रेसीडेंसी बताया गया है. दोनों युवक एक ही कालेज में पढ़ते हैं.
Next Post
गोलीकांड के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस कोहेफिजा में प्रापर्टी डीलर पर चली थी गोली
Thu Aug 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 8 अगस्त. कोहेफिजा इलाके में प्रापर्टी डीलर पर गोली चलाने वाले दो बदमाशों का पुलिस ने इलाके में जुलूस निकाला. इसके पहले तीन आरोपियों को विदिशा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वारदात में शामिल अन्य आरोपियों […]

You May Like
-
6 months ago
गडकरी ने अल्मोड़ा बस दुर्घटना पर जताया शोक