मुरैना, 30 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना शहर में प्रभारी कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि एक सप्ताह में अवैध आतिशबाजी भंडारण की जानकारी दिया जाये।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार विगत 26 नवम्बर को विस्फोट होने के कारण 4 महिलाओं की मृत्यु तथा 5 व्यक्ति घायल हुए है। दुर्घटना के पीछे आतिशबाजी सामग्री का भण्डारण संभावित है। इस संबंध में प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार ने समस्त एसडीएम को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि त्यौहार के बाद शेष बची आतिशबाजी की जानकारी सघन अभियान चलाकर एक सप्ताह में प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि दीपावली त्यौहार के अवसर पर जितने भी व्यक्तियों को अस्थाई लायसेंस जारी किए, उनसे शपथ-पत्र पर यह जानकारी ली जाए कि उन्होंने कितनी मात्रा में आतिशबाजी सामग्री उनके द्वारा क्रय की गई, कितनी मात्रा उसमें से विक्रय की गई तथा कितनी मात्रा शेष बची तथा उसका भण्डारण कहाँ किया गया है। ऐसे व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त कर उनके द्वारा भण्डारित सामग्री के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। स्थाई भण्डारण के गोदाम एवं दस्तावेजों की जांच त्वरित रूप से करें। समस्त एसडीएम सघन अभियान चलाकर जांच करें तथा एक सप्ताह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।