ग्वालियर में होली पर 2500 से अधिक पुलिस जवान तैनात

ग्वालियर। होली के त्योहार और जुमा को देखते हुए ग्वालियर पुलिस एक्टिव मोड में है। महू की घटना को देखते हुए ग्वालियर पुलिस ने शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए ब्लूप्रिंट बनाया है। 13 और 14 मार्च को ग्वालियर की सड़कों पर ढाई हजार से ज्यादा पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है। पुलिस ने निर्देश जारी किया है कि शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की तो जेल की हवा खानी पड़ेगी। रोजेदार जुमे की नमाज अदा करने मस्जिद पहुंचेंगे तो दूसरी तरफ हिंदू शहर में होली की मस्ती में डूबे रहेंगे। ऐसे में त्योहार का माहौल खराब न हो इसको लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं।

ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव का कहना है कि शहर में लगभग 1 हजार स्थान पर होलिका का दहन होगा। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कोई संवेदनशील स्थान नहीं है। सभी से अपील की गई है परंपरागत त्योहारों को शालीनता के साथ मनाएं जो भी व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो पुलिस ने पहले से ही ऐसे लोगों से निपटने की तैयारी कर रखी है।

Next Post

मेडिकल कॉलेज के डाॅक्टर ने राइफल से किए तीन फायर

Thu Mar 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। भेड़ाघाट थाना अंतर्गत रॉयल सिटी कॉलोनी में मेडिकल अस्पताल में पदस्थ डाॅक्टर ने दहशत ने हवाई फायरिंग की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई पूर्वा चौरसिया ने बताया कि […]

You May Like