भोपाल। होली पर्व को देखते हुए रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 09045 और 09046 उधना – पटना – उधना 17-17 ट्रिप में चलाई जा रही है. यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन सहित मार्ग के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।
उधना – पटना विशेष ट्रेन
गाड़ी संख्या 09045 उधना – पटना होली विशेष ट्रेन 14, 21, 28 मार्च, 4, 11, 18, 25 अप्रैल, 2, 9, 16, 23, 30 मई, 6, 13, 20, 27 जून को उधना स्टेशन से सुबह 08:35 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन उसी दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 18:15 बजे इटारसी स्टेशन पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 10:30 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी।
पटना – उधना ट्रेन
गाड़ी संख्या 09046 पटना – उधना होली विशेष ट्रेन 8, 15, 22, 29 मार्च, 5, 12, 19, 26 अप्रैल, 3, 10, 17, 24, 31 मई, 7, 14, 21, 28 जून को दोपहर 13:05 बजे पटना स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 04:35 बजे इटारसी स्टेशन एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन दोपहर 14:50 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उधना जंक्शन, नंदुरबार, जलगांव जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।