अधेड़ की बेरहमी से हत्या

जबलपुर: मढ़ोताल थाना अंतर्गत प्रभात नगर में बदमाशों ने चाकू, लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर अधेड़ की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि प्रभात नगर निवासी बच्चू राम नुनिया (50) का रात को खाना खाने के बाद टहलने निकला था।

इसी दौरान अंकित चौधरी, मुकेश चौधरी  राजा चौधरी, सर्वेश अहिरवार, राजीबा पहुंचे और बच्चों से कहने लगे कि तुम्हारा भाई कैलाश बहुत बड़ा नेता बनता है उसे समझा लो इसी बात को लेकर उनके बीच में विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने चाकू, लाठी, डंडों पत्थर से हमला कर बच्चू को गंभीर चोट पहुंचाई जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत उसे घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक का भाई कैलाश जय माता संगठन से जुड़ा हुआ था और अवैध गतिविधियों को रोकने का काम करता था इसी के चलते हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया है।

Next Post

हाईजैक जाफर एक्सप्रेस से 104 यात्री बचाए गए, 16 आतंकवादी मारे गए

Wed Mar 12 , 2025
इस्लामाबाद, 12 मार्च (वार्ता) पाकिस्तान में बलूचिस्तान के बोलन जिले में आतंकवादियों द्वारा जाफर एक्सप्रेस यात्रियों को हाईजैक के बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया, जिसमें कम से कम 16 आतंकवादी मारे गए और 104 यात्रियों को बचा लिया गया। यह जानकारी मीडिया रिपोर्टों में बुधवार को […]

You May Like