गौतम बुद्ध से जुड़े स्थलों का समुचित विकास किया जाये: जगदम्बिका पाल

नयी दिल्ली, 11 मार्च (वार्ता) लोकसभा में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जगदम्बिका पाल ने भगवान गौतम बुद्ध से जुड़े स्थलों बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर और कपिलवस्तु के समुचित विकास की सरकार से मांग की।

श्री पाल ने शून्य काल के दौरान कहा कि कपिलवस्तु में तो भगवान बुद्ध ने अपने जीवन के 29 वर्ष बिताये थे, अत: वहां के विकास के भरपूर प्रयास किये जाने चाहिये। उन्होंने कपिलवस्तु में कॉरिडोर के निर्माण की मांग की।

समाजवादी पार्टी के जियाउर्रहमान ने सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दिये जाने की सरकार से मांग की। उन्होंने कहा कि जब बड़े-बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर दिये जा सकते हैं तो किसानों के कर्ज माफ क्यों नहीं किये जाते। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ भेदभाव और ज्यादती नहीं होनी चाहिये। उन्होंने किसानों की मांगों का तत्काल संज्ञान लेने की मांग की।

भाजपा के अनूप संजय धोत्रे ने नागपुर से मुम्बई के बीच अमृत भारत ट्रेन चलाने की मांग की।

Next Post

राज्य सभा में शिक्षा नीतियों को लेकर दिखा विचारधाराओं का टकराव

Tue Mar 11 , 2025
नयी दिल्ली, 11 मार्च (वार्ता) केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के कामकाज पर राज्य सभा में मंगलवार को हुई चर्चा विचारधारा की लड़ाई बन गयी जिसमें विपक्ष ने सरकार पर नयी शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में एक विचारधारा विशेष को प्रोत्साहित किए जाने का अरोप लगाया तो […]

You May Like