भोपाल, कांग्रेस प्रवक्ताओं मुकेश नायक और अभय दुबे ने आज कहा कि
महज सुर्खियां बटोरने के लिए लाखों करोड़़ के बजट की घोषणा सरकार करती है। मगर बजट की बहुत बड़ी राशि मप्र की सरकार खर्च ही नहीं कर रही है। दोनों प्रवक्ता पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा न केंद्र सरकार पर्याप्त निधियां भेजती हैं न ही राज्य की सरकार अपने हिस्से की राशि खर्च करती है।
उन्होंने इस संबंध में ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी 2024 की रिपोर्ट में तो यहां तक लिख दिया कि प्रदेश की सरकार अवास्तविक प्रस्तावों के आधार पर बजट का आलोकेशन करती है, उसके खर्च का मॉनिटरिंग मेकेनिजम बहुत घटिया है। उसकी योजनाओं को लागू करने की क्षमताएं बेहद कमजोर हैं और विकास की जरूरतों के अनुरूप नहीं है।
उन्होंने कहा 2024-25 के बजट की मात्र 61.60 प्रतिशत राशि खर्च की गई है जबकि
11 मार्च 2025 तक मप्र का कुल बजट प्रावधान जो कि 385924.09 करोड़ रू. था में से 238025.98 करोड़ रू. अर्थात 61.60 प्रतिशत राशि ही खर्च की गई है। जिससे मप्र के समावेशीय विकास और अधोसंरचना विका पर इसका बेहद प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।