बैतूल जिला के पाथाखेड़ा का गुलाब दिल्ली में खिला

बैतूल: इंडियन एसोसिएशन ऑफ एपिडमियोलॉजिस्ट (आइएई) की 14वीं नेशनल कांफ्रेंस 7-8 मार्च को नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल दिल्ली में आयोजित हुई। इसमें बैतूल जिला बयावाड़ी गांव के मूल , डबल्यू सी एल पाथाखेड़ा हायर सेकेण्डरी स्कूल से पढ़े वर्तमान मे स्वास्थ्य विभाग जिला नरसिंहपुर में पदस्थ डॉ. गुलाब खातरकर समेत देशभर के करीब पांच सौ से अधिक महामारी विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। अंतिम दिन आउटब्रेक इन्वेस्टिगेशन में डॉ. खातरकर को आउटब्रेक इंवेस्टिगेशन (प्रकोप जांच) में पहला पुरस्कार दिया गया। दूसरे स्थान पर मप्र भोपाल की हीं डॉ. सेव्या रहीं। साइंटिफिक कमेटी द्वारा चयनित प्रथम पुरस्कार के रूप में डॉ. गुलाब खातरकर को एनसीडीसी ने 15 हजार रुपए नकद के साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। बता दें कि कोरोना महामारी से लेकर अब तक विभिन्न संक्रमणों की व्यवस्थित पहचान व दस्तावेज संधारण के अलावा इनके जिले में प्रसार को रोकने में डॉ. खातरकर का उल्लेखनीय योगदान रहा है। उनके कामों को नरसिंहपुर और बैतूल जिला से लेकर प्रदेशस्तर तक सराहा जा रहा है. उनके शुभचिंतको और मित्रों नें बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की है

Next Post

डबरा में सर्राफा कारोबारी के यहाँ इनकम टैक्स का छापा

Mon Mar 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने आज दोपहर डबरा के प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी रतनलाल सर्राफ एंड सन्स और उसकी दूसरी शाखा पर छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार कार्रवाई में केवल इनकम टैक्स विभाग शामिल है। […]

You May Like

मनोरंजन