मेडिकल कॉलेज का नाम बेहतर उपचार के लिए प्रसिद्ध हो: कैबिनेट मंत्री काश्यप

नवभारत न्यूज

रतलाम। मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के प्रति चिकित्सक अच्छा व्यवहार रखे। हम इस तरह का कल्चर डेवलप करें कि रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम बेहतर उपचार के लिए प्रसिद्ध हो।

यह बात सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने मेडिकल कॉलेज में आयोजित समीक्षा बैठक में कही। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, समाजसेवी गोविंद काकानी, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, हेमंत राहोरी, डीन डॉ अनीता मूथा सहित मेडिकल कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान डीन डॉ. मूथा ने कॉलेज में अब तक किए गए कार्यों का प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार कार्डियक लैब खोले जाने, क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ प्रदेश में सबसे अधिक सर्जरी एवं ओपीडी कवर करने की जानकारी दी। बैठक में सभी विभागाध्यक्ष ने उनके विभाग से जुड़ी जानकारी दी।

 

बढ़ावा दिया जाएगा: मंत्री

 

मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में जो नवाचार करना चाहते है, वह बताए। यदि कोई बेहतर रिसर्च करता है तो उसे बढ़ावा दिया जाए। इसके अतिरिक्त यदि कोई समस्या आ रही है तो वह भी बताए, राज्य सरकार के माध्यम से उसे हल करवाया जाएगा।

Next Post

बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन: प्रथम चरण में 200 को दिया प्रशिक्षण 

Sun Mar 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रतलाम। उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में 15 मार्च से शुरू होने वाले हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के लिए प्रथम चरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में भोपाल […]

You May Like

मनोरंजन