पैदल भ्रमण कर पुलिस ने आमजन को साइबर सुरक्षा हेतु किया जागरूक…

बड़वाह,पुलिस ने मंगलवार देर शाम को शहर में पैदल भ्रमण कर आमजन को साइबर सुरक्षा हेतु जागरूक कर पॅम्पलेट्स वितरित किए। टीआई बलराम सिंह राठौड़ ने साइबर क्राइम को लेकर सतर्कता के लिए अलग-अलग एडवाइस भी दी। आमजन को बताया कि अगर आपको कॉल आए कि TRAI आपका फोन बंद करने वाला है, तो जवाब न दें। यह एक साइबर फ्रॉड है। अगर FedEx के नाम पर कॉल आए और पैकेज के बारे में बात करते हुए आपसे 1 दबाने को कहें, तो जवाब न दें। यह एक साइबर फ्रॉड है। अगर कोई पुलिस अधिकारी आपके आधार के बारे में बात करने के लिए कॉल करे, तो जवाब न दें। यह एक साइबर फ्रॉड है। और बताया अगर वे कहें कि आप ‘डिजिटल गिरफ्तारी’ में हैं, तो जवाब न दें। यह एक साइबर फ्रॉड है। अगर वे कहें कि आपके नाम पर भेजे गए पैकेज में ड्रग्स मिले हैं, तो जवाब न दें। अगर वे कहें कि किसी को न बताएं, तो उनकी बात न मानें। साइबर क्राइम पुलिस को 1930 पर सूचित करें। अगर वे WhatsApp या SMS के जरिए संपर्क करें, तो जवाब न दें। यह एक साइबर फ्रॉड है। अगर कोई आपको कॉल कर कहे कि उन्होंने गलती से आपके UPI ID पर पैसे भेज दिए और अब उन्हें वापस चाहिए, तो जवाब न दें। अगर कोई कहे कि वे आपकी कार, वॉशिंग मशीन या सोफा खरीदना चाहते हैं और वे आर्मी या CRPF से हैं और अपना आईडी कार्ड दिखाएं, तो जवाब न दें। अगर कोई Swiggy या Zomato के नाम पर कॉल कर आपसे पता कन्फर्म करने के लिए 1 दबाने को कहे, तो जवाब न दें।

यह भी एक साइबर फ्रॉड है। अगर वे केवल ऑर्डर या राइड को कैंसल करने के लिए OTP शेयर करने को कहें, तो जवाब न दें। किसी भी स्थिति में अपना OTP फोन पर किसी के साथ साझा न करें।

 

वीडियो मोड में किसी भी कॉल का उत्तर न दें :-

 

बताया कि वीडियो मोड में किसी भी कॉल का उत्तर न दें। यदि समझ में न आए तो फोन बंद करके उस नंबर को ब्लॉक कर दें। किसी भी नीले रंग के लिंक पर क्लिक न करें। यदि आपको पुलिस, CBI, ED, या IT विभाग से नोटिस मिले, तो उसे ऑफलाइन सत्यापित करें। हमेशा जांचें कि ऐसे पत्र आधिकारिक सरकारी पोर्टल से हैं या नहीं। अगर कोई कहे कि आपका परिवार का सदस्य दुर्घटना में है और अस्पताल में भर्ती है और तुरंत पैसे चाहिए, तो कॉल डिस्कनेक्ट करें और अपने परिवार के सदस्य या अस्पताल से पुष्टि करें।

 

व्यक्तिगत जानकारी फोन और मैसेज पर न दे :-

 

बताया कि डिजिटल स्वच्छता के तौर पर, अपना पता, लोकेशन, फोन, आधार, PAN, जन्म तिथि या कोई भी व्यक्तिगत जानकारी किसी को फोन या मैसेज पर न दें। जो व्यक्ति कॉल कर रहा है उसे यह जानकारी पहले से पता होनी चाहिए। अगर उनके पास आपकी जानकारी हो भी, तो उसे न पुष्टि करें और न ही इंकार। कॉल को तुरंत काट दें और नंबर को ब्लॉक कर दें। यदि वे आप पर दबाव डाल रहे हैं, डरा रहे हैं, या आपको तुरंत प्रतिक्रिया देने पर मजबूर कर रहे हैं, तो समझ लें कि यह एक साइबर फ्रॉड है।

 

1930 पर रिपोर्ट करें :-

 

बताया कि अगर उपरोक्त सभी बातों के बावजूद आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं, तो बिना किसी हिचकिचाहट के अपने स्थानीय साइबर पुलिस को 1930 पर रिपोर्ट करें।

Next Post

पहले दिन एक करोड़ 18 लाख के 29 नग हीरे बिके, सबसे बड़ा हीरा 93 लाख में बिका 

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पन्ना आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कलेक्टर कार्यालय में हीरों की नीलामी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई पहले दिन की नीलामी में कुल 50 नग हीरे जिनका वजन 93.27 कैरेट था रखे गए […]

You May Like

मनोरंजन