बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन: प्रथम चरण में 200 को दिया प्रशिक्षण 

नवभारत न्यूज

रतलाम। उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में 15 मार्च से शुरू होने वाले हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के लिए प्रथम चरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस प्रशिक्षण में भोपाल से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स, प्राचार्य एवं मूल्यांकन अधिकारी सुभाष कुमावत, माया मौर्या, गिरीश सारस्वत एवं प्रदीप शर्मा ने मूल्यांकनकर्ताओं को आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात शरद शर्मा, यशस्वी वर्मा, पिंकी खराड़ी एवं प्रमिला शर्मा द्वारा सभी मूल्यांकनकर्ताओं का पंजीयन किया गया। इस प्रशिक्षण में हिंदी , अंग्रेजी और व्यावसायिक विषय के लगभग 200 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए। अंत में माया मौर्या ने सभी प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया और इस एकदिवसीय प्रथम चरण के प्रशिक्षण का विधिवत समापन हुआ।

 

प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों की मेहनत का न्यायोचित परिणाम मिले

 

उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम के प्राचार्य सुभाष कुमावत ने प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षाणर्थियों को मूल्यांकन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश दिए। श्री कुमावत ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य है मूल्यांकनकर्ता उत्तर पुस्तिकाओं का निष्पक्ष एवं सटीक मूल्यांकन करें, ताकि विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का न्यायोचित परिणाम मिल सके। उन्होंने परीक्षकों की जिम्मेदारियों, मुख्य परीक्षक, उपमुख्य परीक्षक, सुपरवाइजर आदि की भूमिकाओं को स्पष्ट किया।

Next Post

छत्तीसगढ़ के तीन अधिकारियों के 15 ठिकानों पर छापा

Sun Mar 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रायपुर 09 मार्च (वार्ता) छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को छत्तीसगढ़ के तीन अधिकारियों के 15 ठिकानों पर छापा मारा। सुकमा, रायगढ़ […]

You May Like

मनोरंजन