सिंहस्थ के लिए कुंभ का ट्रॉयल:रतलाम मंडल से प्रयागराज जाएगी रेलवे टीम

डीआरएम ने कुंभ से जुड़ी जानकारियों से अवगत कराया

 

रतलाम। कुंभ में रेल परिचालन सहित यात्रियों के आवाजाही के कुशल रेल प्रबंधन को रतलाम मंडल के उज्जैन सिंहस्थ लागू किया जाएगा। इसके लिए रतलाम मंडल से बकायदा टीम प्रयागराज जाएगी। वहां के मैनेजमेंट फार्मूले को रतलाम मंडल में लागू किया जाएगा। तांकि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर रेल सुविधा मिल सके। यह जानकारी रतलाम डीआरएम अश्वनी कुमार ने सोमवार को मंडल कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी। इस दौरान एडीआरएम अशफाक अहमद भी मौजूद रहे। डीआरएम कुमार ने प्रयागराज में रेलवे से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह के बाद 9 फरवरी को वहां यात्रियों का एकाएक दबाव बड़ा है। इस दिन यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने प्रयागराज सहित आसपास के 8 स्टेशनों से 330 ट्रेनें चलाई गई है। यानी हर चार मिनिट में एक यात्री ट्रेन से कुल 12.5 लाख यात्रियों को रेल सुविधा का लाभ दिया गया है। इसी तरह 10 फरवरी को 130 ट्रेनें चलाई गई है।

भारतीय रेलवे के अन्य मंडलों की तरह रतलाम मंडल से भी कुंभ के लिए रैक भेजे गए है। 4 स्पेशल ट्रेनों का भी रतलाम मंडल से संचालन किया गया है। विशेष इंतजामों के लिए यह के 54 कर्मचारियों का स्टाफ प्रयागराज भेजा गया है। रतलाम मंडल से होते हुए कई ट्रेनों का सफल संचालन भी किया गया है।

उन्होंने बताया कि उज्जैन सिंहस्थ के लिए हमने प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। कुंभ में की गई तैयारियों का जायजा लेने रतलाम मंडल से टीम प्रयागराज भेजी जाएगी। कमर्शियल विभाग की टीम में अधिकारी भी भेजे जाएंगे। वहां के मैनेजमेंट को सिंहस्थ में कारगर रूप से लागू करने में परिचालन सहित ऑपरेटिंग में हमें सहायता मिलेगी। इस दौरान डीआरएम ने रतलाम स्टेशन से जुड़ी यात्री सुविधाओं से भी अवगत कराया गया।

Next Post

कार से मादक पदार्थ एमडीएमए ले जाते तीन गिरफ्तार 

Mon Feb 10 , 2025
  नवभारत न्यूज रतलाम। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है इसी तारतम्य में बिलपांक पुलिस ने कार से जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तकरीबन 1 लाख कीमत की 54 ग्राम एमडीएमए मिली है। गिरफ्तार किए गए तस्करों […]

You May Like