कार से मादक पदार्थ एमडीएमए ले जाते तीन गिरफ्तार 

 

नवभारत न्यूज

रतलाम। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है इसी तारतम्य में बिलपांक पुलिस ने कार से जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तकरीबन 1 लाख कीमत की 54 ग्राम एमडीएमए मिली है। गिरफ्तार किए गए तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में बिलपांक थाना प्रभारी अय्युब खान के दल ने तलाशी कार्रवाई करते हुए धार जिले के तीन तस्करों को स्वीफ्ट डिजायर कार एमपी 09 डीई 1925 से गिरफ्तार किया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 54 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई है जिसकी अनुमानित कीमत 1लाख रूपए है। इसी के साथ जब्त की गई कर की का मूल्य भी 6 लाख रुपए है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 63/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया गया। पी.आर. लेकर आरोपी से उक्त अवैध मादक पदार्थ कहा से लाने व किसे बेचने के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

 

धार जिले के यह आरोपी गिरफ्तार

 

अतीक पिता रफीक शेख उम्र-32 साल निवासी गुलमोहर कॉलोनी धार, जिला धार। शकील पिता शब्बीर हुसैन कुरैशी उम्र-42 साल निवासी जय प्रकाश मार्ग कुम्हार गड्डा धार, जिला धार। सुनील पिता मदन मण्डलोई जाति भिलाला उम्र-25 साल निवासी ग्राम रोड़दा चौकी जिराबाद, जिला धार।इनकी रही सराहनीय भूमिकातस्करों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बिलपांक मो. अय्युब खान, उप निरीक्षक मुकेश सस्तिया, लोकेन्द्रसिह डावर, आरक्षक माखनसिंह यादव, अमित यादव, धर्मेन्द्र यादव, संजय सोनी, विनोद सिंगार, कमल मारु की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

Next Post

नानाखेड़ा स्टेडियम के पास युवक को मारा चाकू

Mon Feb 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन। रविवार देर शाम नानाखेड़ा स्टेडियम के पास एक युवक को दो लोगों ने चाकू मार दिया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। घायल का उपचार चरक भवन में चल रहा है। अतिरिक्त विश्वबैंक कॉलोनी […]

You May Like

मनोरंजन