आपसी समन्वय से निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयरहित वातावरण में निर्वाचन सम्पन्न करायें: सोमवंशी

० सेक्टर अधिकारियों तथा सेक्टर पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित

नवभारत न्यूज

सीधी 21 मार्च। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत संसदीय क्षेत्र 11-सीधी के लिए सेक्टर अधिकारियों तथा सेक्टर पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी तथा पुलिस अधीक्षक डॉ.रवीन्द्र वर्मा की उपस्थिति में सेक्टर अधिकारियों तथा सेक्टर पुलिस अधिकारियों का संयुक्त प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी ने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयरहित वातावरण में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर अधिकारियों तथा सेक्टर पुलिस अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय एवं तालमेल आवश्यक है। सेक्टर अधिकारी तथा सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने मतदान केन्द्रों का संयुक्त रूप से भ्रमण कर लें। मतदान केन्द्रों का सुरक्षा की दृष्टि से तथा आवश्यक आधारभूत सुविधाओं के संबंध में निरीक्षण कर लें। यदि मतदान केन्द्रों में किसी भी प्रकार का बदलाव किया जाना है तो तत्काल उसके संबंध में जानकारी निर्धारित प्रपत्र में कारणों का उल्लेख करते हुए उपलब्ध करायें। कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर अधिकारियों तथा सेक्टर पुलिस अधिकारियों का सबसे महत्वपूर्ण दायित्व शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराना है। इसके लिए संबंधित मतदान केन्द्रों में वल्नरेबल बसाहटों की पहचान करें। उनसे नियमित संवाद करें तथा भयरहित वातावरण निर्मित कर उन्हें मताधिकार के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन नया होता है इसलिए आयोग द्वारा जारी नवीन निर्देशों का अध्ययन कर लें। गत निर्वाचनों के दौरान आई समस्याओं का समाधान कर लें। सेक्टर में निर्वाचन गतिविधियों के सुचारू संचालन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित सेक्टर अधिकारी की होगी और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सेक्टर पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी होगी।

मास्टर ट्रेनर्स डॉ. अरविन्द कुमार त्रिपाठी तथा डॉ.दिलीप सोनी द्वारा सेक्टर अधिकारियों तथा सेक्टर पुलिस अधिकारियों के कर्तव्यों एवं दायित्वों से जुड़े प्रावधानों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव सहित समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एसडीओपी, सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

००

अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरूद्ध करें कार्रवाई: डॉ.वर्मा

पुलिस अधीक्षक डॉ.रवीन्द्र वर्मा द्वारा वल्नरेबिलिटी मैपिंग के प्रावधानों तथा की जाने वाली कार्यवाहियों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने कहा कि भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। इसमें सेक्टर अधिकारियों तथा सेक्टर पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें। वहां विभिन्न वर्गों के साथ संवाद कर वल्नरेबल बसाहटों की पहचान करें। ऐसी बसाहटों में निवासरत मतदाताओं का विश्वास निर्माण करें जिससे वे निर्भीक होकर अपने संवैधानिक मताधिकार का उपयोग कर सकें। पुलिस अधीक्षक ने जिले के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

००००००००००००००

Next Post

लोकसभा में 20 लाख 24 हजार से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान

Thu Mar 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए समुचित व्यवस्थाएं, लोकसभा चुनाव के लिए 2372 मतदान केन्द्रों में होगा मतदान नवभारत न्यूज सीधी 21 मार्च। लोकसभा क्षेत्र सीधी के चुनाव में 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 20 […]

You May Like