खंडवा: शहर के वार्डो में अमृत-मित्र घूम रहे हैं। वे आपके घर भी आ सकते हैं। वे पेयजल की गुणवत्ता परख रहे हैं। आप कहीं दूषित या ऐसा पानी तो नहीं पी रहे हैं,जिसमें घातल मिनरल या उनका अनुपात सही नहीं है। हर वार्ड में नगर निगम ने इन मित्रों को भेजा है।लोगों के जल-स्वास्थ्य के साथ रोजगार भी दिया जा रहा है। 10 स्व-सहायता समूह कोद दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से यह काम दिया गया। इस काम के लिए अमृत पोर्टल पर राशि 6.53 लाख रूपए आंवटित की गई है। 6 प्रकार के टेस्ट होंगे
अमृत मित्रों को 1 माह में 15 टेस्ट प्रति वार्ड करना है, जिसके लिए प्रति टेस्ट के 48 रूपए अमृत मित्र को भुगतान किया जाएगा। अमृत मित्रों के द्वारा घर-घर जाकर जल गुणवत्ता परीक्षण के दौरान कुल 6 प्रकार के टेस्ट, पीएच, ओडर,कलर,टीडीएस,टर्बिडिटी, क्लोरीन किए जा रहे हैं। इस हेतु सभी अमृत मित्रों को फील्ड टेस्ट किट व पीपीई किट नगर पालिक निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर:नगर की यातायात व्यवस्था में अब तक सुधार नहीं हुआ है. न भारी वाहनों के प्रवेश पर लगाम लगी और न ही हादसों पर अंकुश. जबकि दिन के समय नगर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है, […]