देशराज यादव में मारी गोली, गले में लगी, गंभीर हालत

शिवपुरी: कोलारस थाना सीमा में आने वाले गांव सरजापुर में 24 वर्षीय युवक घायल अवस्था मे रास्ते मे मिला है। युवक के गले में गोली मारी गई है गोली अभी गले मे धंसी हुई है। युवक अभी बोल नहीं पा रहा है कि उस पर किस ने हमला किया है। युवक की स्थिति गंभीर है और उसका इलाज शिवपुरी जिला अस्पताल में चल रहा है। देवराज पुत्र सुरेश यादव निवासी सरजापुर अपने घर से किसी काम से निकला था।

तभी अचानक से एक बंदूक की गोली उसके गले में जाकर लगी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। देशराज के मौसी के लड़के महेंद्र यादव ने बताया कि मैं मनरेगा का पेमेंट लेकर हाजरी लगाने के लिए गया था तभी रास्ते में मुझे देशराज पड़ा हुआ मिला जिसे देखकर में दंग रह गया उसके गले से खून निकल रहा था। तब मैंने देखा तो उसके गले में गोली लगी हुई थी जिसके तत्काल बाद मैं उसे कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचा,जहां से उसे शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

Next Post

वोल्गोग्राद हवाई अड्डे पर अस्थायी प्रतिबंध लगाए गए: रूसी प्राधिकरण

Sun Mar 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मॉस्को, 09 मार्च (वार्ता) रूसी संघीय वायु परिवहन एजेंसी (रोसावियात्सिया) के प्रवक्ता आर्टेम कोरेन्याको ने शनिवार को कहा कि वोल्गोग्राद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। श्री कोरेन्याको ने टेलीग्राम पर कहा कि […]

You May Like