किडनी- लिवर को ट्रांसप्लांट करने बने ग्रीन कारिडोर

जबलपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज ने एक बार फिर ग्रीन कारिडोर बनाकर इतिहास रचा। मेडिकल कालेज के सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल में भर्ती एक मरीज के ब्रेन डेड हो जाने के बाद उसकी किडनी को इंदौर और लिवर को शहर के मेट्रो प्राइम हास्पिटल में मरीज को ट्रांसप्लांट किया।आर्गन ट्रांसप्लान्टेशन के लिये सुबह 8.45 बजे के आसपास मेडीकल से डुमना और मेडिकल के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से मेट्रो हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरिडोर बने।

सड़क हादसे में घायल हुए 56 वर्षीय व्यक्ति के परिजनों  ने उसकी किडनी डोनेट की है। इसमें एक किडनी दमोहनाका स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती मरीज को लगाई, जबकि दूसरी किडनी इंदौर भेजी गई। आर्गन डोनेट में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना, सुपर स्पेशलिटी डायरेक्टर डॉक्टर अवधेश कुशवाहा, डॉक्टर फणींद्र सोलंकी, डॉक्टर तुषार धकाते जबकि मेट्रो हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेश पटेल, डॉक्टर विशाल बड़ेरा और समन्वयक डॉक्टर अभिषेक दुबे का विशेष सहयोग रहा।
विदित हो कि भेड़ाघाट शिल्पी नगर निवासी पूरनलाल चौधरी बीते दिनों एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे। जिनके सिर पर काफी चोट थी। स्वजन उन्हें मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया तो मरीज का ब्रेन डेड हो गया था।

Next Post

कार सवार बदमाशों ने चलाई गोली, छात्र घायल

Fri Mar 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुराना आरटीओ के पास देर रात हुई वारदात जबलपुर: सिविल लाईन थाना अंतर्गत पुराना आरटीओ सिंघई पैलेस के पीछे वाले गेट के पास देर रात कार सवार बदमाशों ने एक छात्र पर फायरिंग कर दी, छात्र को […]

You May Like

मनोरंजन