मोरवा के अंबेडकर नगर की सड़क एवं नालियां ध्वस्त

सिंगरौली :ननि के मोरवा वार्ड क्रमांक 4 अंबेडकर नगर प्रेमकांता गैस गोदाम के नीचे शराब भट्टी के सामने बनी रोड के किनारे नालियां पूरी तरह से खंडहर हो चुकी है। आलम यह कि कई वर्ष पूर्व हुए रोड नाली निर्माण की वजह से नालियां खंडहर हो गई हैं।

रोड के किनारे बनी नालियां खंडहर होने की वजह से रोड भी खराब होने की स्थिति में आ गई। पार्षद परमेश्वर पटेल से बात करने पर बताया कि मोरवा ननि क्षेत्र के कई वार्ड अधिग्रहण होने जा रहे हैं। जिसको लेकर कलेक्टर एवं कमिश्रर ने किसी भी तरह का निर्माण कार्य करने पर रोक लगाया है। ऐसे में विस्थापन होते-होते काफी समय लग जाएगा तब तक नालियों एवं सडकों का नामो-निशान मिट जाएगा।

Next Post

एनसीएल मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने सुनाई गरीबी की समस्याएं

Thu Mar 6 , 2025
सिंगरौली:एनसीएल के जयंत एवं दुधीचुआ परियोजना के विस्तार को लेकर चल रहे भू-अर्जन की प्रक्रिया में बीते दिन एनसीएल द्वारा जारी बुकलेट में शासकीय भूमि पर बसे लोगों को उपेक्षित करने पर एनसीएल की भेदभाव नीति के विरोध में आज दिन बुधवार को आधा सैकड़ा महिलाओं ने एनसीएल मुख्यालय पहुंचकर […]

You May Like