सिंगरौली :ननि के मोरवा वार्ड क्रमांक 4 अंबेडकर नगर प्रेमकांता गैस गोदाम के नीचे शराब भट्टी के सामने बनी रोड के किनारे नालियां पूरी तरह से खंडहर हो चुकी है। आलम यह कि कई वर्ष पूर्व हुए रोड नाली निर्माण की वजह से नालियां खंडहर हो गई हैं।
रोड के किनारे बनी नालियां खंडहर होने की वजह से रोड भी खराब होने की स्थिति में आ गई। पार्षद परमेश्वर पटेल से बात करने पर बताया कि मोरवा ननि क्षेत्र के कई वार्ड अधिग्रहण होने जा रहे हैं। जिसको लेकर कलेक्टर एवं कमिश्रर ने किसी भी तरह का निर्माण कार्य करने पर रोक लगाया है। ऐसे में विस्थापन होते-होते काफी समय लग जाएगा तब तक नालियों एवं सडकों का नामो-निशान मिट जाएगा।
