इंदौर: नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा निगम मुख्यालय में आज जनसुनवाई की गई. उक्त क्रम में आज निगमायुक्त द्वारा स्वयं अपने कक्ष में निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, अधीक्षण यंत्री एवं विभाग प्रमुख के साथ जनसुनवाई की गई. इस अवसर पर आयुक्त द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनो को तत्काल निराकरण करने के भी निर्देश दिये गये.
निगमायुक्त शिवम वर्मा द्वारा की जा रही जनसुनवाई के दौरान 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपनी समस्या लेकर पहुंची. उक्त महिला ग्यारसी बाई को उनकी पड़ोसन सहारा देकर जनसुनवाई तक लेकर आई थी. वृद्ध महिला के परिवार में कोई देख-रेख करने वाला नही होने से वृद्धा ने इलाज के लिए आयुक्त से आग्रह किया. वृद्ध बुजुर्ग महिला की स्थिति देखते हुए आयुक्त अपनी कुर्सी छोडकर महिला के पास पहुंचे और उन्हे हर संभव मदद दिलाने के संबंधित को निर्देश दिये. वृद्ध महिला के ईलाज के लिये स्वयं के पास के कुछ राशि भी दी.
36 आवेदन आए
